बस्ती में रफ्तार का कहर: स्कूली बस को प्राइवेट बस ने मारी जोरदार टक्कर
 
                बस्ती{ गहरी खोज }: जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार में दौड़ रही एक प्राइवेट बस ने बच्चों से भरी स्कूली बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियों में सवार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूली बस में सवार करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं प्राइवेट बस में बैठे कई यात्रियों को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर लोगों में आक्रोश फैल गया, क्योंकि अस्पताल में इलाज के लिए एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था।
ग्रामीणों ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भगवान भरोसे चल रहा है, जहां आपात स्थिति में मरीजों की कोई सुनवाई नहीं होती। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 
                         
                       
                      