‘कोई आश्चर्य नहीं कि अब दिल्ली में उसका दोस्त गले नहीं लगाना चाहता’: ट्रंप के दावे पर कांग्रेस का तंज

0
ijmTps82-breaking_news-1-768x577

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर यह दावा दोहराए जाने पर कि उन्होंने व्यापार का उपयोग करके भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोका, कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि “कोई आश्चर्य नहीं” कि दिल्ली में उनका “अच्छा दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहता”। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने जापान में दिए गए संबोधन के दौरान अपने इस दावे को दोहराया।
रमेश ने लिखा, “अब तक उन्होंने यह बात 54 बार कही है। उन्होंने इसे अमेरिका, क़तर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कहा है। उन्होंने इसे उड़ान के दौरान और ज़मीन पर कहा। अब राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए इसे फिर कहा।” उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, “कोई आश्चर्य नहीं कि दिल्ली में उनका अच्छा दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहता।” पिछले महीने भी ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व नेताओं के सामने यह दावा दोहराया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोका। भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम से जुड़ा समझौता दोनों देशों की सेनाओं के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच हुई प्रत्यक्ष वार्ता के बाद लागू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *