बिहार में किसी भी हालत में माफियाओं, खानदानी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को जितने नहीं देना है : योगी

0
bf3be877f66944569844a6bb01e56923

पटना / सिवान{ गहरी खोज }: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को सिवान के रघुनाथपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। शहाबुद्दीन के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में योगी ने राजद और विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कुछ माफिया, खानदानी अपराधी व भ्रष्टाचारियों ने मिलकर महागठबंधन बना लिया हैं। योगी के इस वाक्य पर सभा स्थल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए राजद उम्मीदवार की ‘खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि’ पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी अपराध को राजनीति का आधार बनाया, वे आज फिर बिहार को पीछे ले जाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन अब जनता अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन चाहती है। बिहार में किसी भी हालत में माफियाओं, खानदानी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को सरकार में नहीं आने देना है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में धर्म और विकास के मुद्दों को भी साधा। उन्होंने याद दिलाया कि राम मंदिर आंदोलन के समय राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ‘राम रथ यात्रा’ को रोकने का पाप किया था।“ यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, जबकि बिहार में राजद ने भगवान राम के नाम पर चल रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया था।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष की राजनीति अपराध, तुष्टिकरण और वोट बैंक तक सीमित है। “जब भी मौका मिला, इन्होंने नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार ने बिहार और यूपी दोनों जगह सम्मान और स्वाभिमान की पहचान वापस दिलाई है। उन्हाेंने कहा कि आज बिहार विकास की नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 6,100 करोड़ की लागत से अयोध्या धाम को सीतामढ़ी से जोड़ने वाले राम-जानकी मार्ग का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। “यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक एकता का प्रतीक है।
उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है – “जो बच जाता है, यूपी का बुलडोजर उसे पूरा कर देता है। इस पर सभा में मौजूद लोगों ने तालियों और नारों से उनका जोरदार समर्थन किया। कहा कि आज बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और गरीब कल्याण योजनाओं की बाढ़ है। विकास के इस दौर में बिहार पीछे नहीं रह सकता। डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के घर, युवाओं के रोजगार और किसानों की समृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि बिहार में अब अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस का संदेश स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने राजद और सपा को अराजकता की राजनीति करने वाला दल बताया। “इन दलों ने जनता को भ्रम में रखकर केवल परिवार का भला किया। लेकिन अब बिहार और यूपी दोनों राज्यों में जनता विकास की राजनीति को चुन चुकी है।
युवाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहचान की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है। आज हर बिहारी अपने गौरव और स्वाभिमान के साथ देश-दुनिया में जाता है। यह नए भारत और नए बिहार की पहचान है।
सभा के अंत में उन्होंने लोगों से अपील की — “नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को फिर से बहुमत दिलाएं, ताकि बिहार में विकास की गंगा बहे और अपराध पर बुलडोजर चलता रहे।” सभा मंच पर सिवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह, दरौली से लोजपा (आर) प्रत्याशी विष्णु देव पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *