त्रिपुरा के विधायकों ने गुजरात विधानसभा का दौरा किया
पुस्तकालय, नेवा सेवा केंद्र, सदन की बैठक व्यवस्था, विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं सहित विभिन्न कार्यप्रणालियों की दी गई जानकारी
गांधीनगर { गहरी खोज }: त्रिपुरा के चार विधायकों सहित कुल 11 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल 31 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल ने आज गांधीनगर स्थित गुजरात विधानसभा का दौरा किया। विधानसभा में उपस्थित अधिकारियों द्वारा त्रिपुरा के विधायक स्वप्ना देबबर्मा, मानब देबबर्मा, रामू दास और नयन सरकार सहित सभी 11 सदस्यों को विधानसभा में संचालित विभिन्न कार्यप्रणालियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि त्रिपुरा की विधायक स्वप्ना देबबर्मा गुजरात विधानसभा में उपलब्ध आधुनिक पुस्तकालय और श्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर से विशेष रूप से प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि यहां से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर त्रिपुरा विधानसभा में भी पुस्तकालय के उन्नयन सहित अन्य आवश्यक सुधार किए जाएंगे।
विधानसभा दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा में कार्यरत पुस्तकालय, पेपरलेस कार्यप्रणाली के तहत लागू नेवा सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली, मंत्रियों और विधायकों की बैठक व्यवस्था, प्रेस और वीवीआईपी गैलरी सहित आम नागरिकों के लिए सदन की कार्यवाही देखने हेतु की गई बैठकों की व्यवस्था जैसी विभिन्न सुविधाओं के बारे में अधिकारियों ने अवगत कराया। इस अवसर पर विधानसभा की संयुक्त सचिव रीटाबेन मेहता, उप सचिव दिनेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा का यह प्रतिनिधिमंडल पांच दिनों के लिए गुजरात के दौरे पर आया है। इस दौरान वे अहमदाबाद, गांधीनगर, सोमनाथ और द्वारका सहित विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे।
