‘मोदी-नीतीश सरकार’ ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा, बिहार को गर्त में धकेला: राहुल

0
sdcfr4ede

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा, रोजगार और मानव विकास की स्थिति का उल्लेख करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘मोदी-नीतीश सरकार’’ ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है तथा प्रदेश को हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है। उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के कुछ युवाओं के साथ संवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कुछ दिनों पहले बिहार के युवाओं से बहुत दिलचस्प बातचीत हुई, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार हर मुद्दे पर। इन सबकी दुर्दशा के लिए सिर्फ एक गुनहगार है, भाजपा-जद(यू) सरकार।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘बिहार के युवा बखूबी जानते हैं कि पिछले 20 वर्षों में किस तरह मोदी-नीतीश सरकार ने उनकी आकांक्षाओं का गला घोंटा है, प्रदेश को लावारिस छोड़ दिया है और हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है।’’
राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कक्षा 9-10 में ‘ड्रॉपआउट’ के मामले में बिहार का 29 राज्यों में 27वां स्थान है। कक्षा 11–12 में प्रवेश की दर के मामले में 28वां स्थान है तथा महिला साक्षरता के मामले में 28वां स्थान है।’’ कांग्रेस नेता ने रोजगार की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि सेवा क्षेत्र में रोजगार को लेकर बिहार का 29 राज्यों में 21वां स्थान है तथा उद्योग/उत्पादन क्षेत्र में रोजगार के मामले में 23वां स्थान है। राहुल गांधी ने दावा किया कि शिशु मृत्यु दर के मामले में बिहार का 27वां स्थान है, बीमा योजना से स्वास्थ्य सुरक्षा के मामले में 29वां स्थान है और घर में शौचालय की सुविधा के मामले में 29वां स्थान है।
कांग्रेस नेता ने बिहार में मानव विकास की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) के मामले में राज्य का 27वां स्थान है जबकि प्रति व्यक्ति आय के मामले में उसका स्थान 25वां है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘ये सिर्फ आंकड़े नहीं, आईना हैं – ‘रियर व्यू मिरर’ दिखा रहा है कि ‘डबल इंजन’ (सरकार) बिहार को प्रगति से कितना पीछे खींच लाई है।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जितने भी बिहारी युवाओं से मिला हूं, सभी बेहद होनहार हैं, समझदार हैं। अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर हर जगह चमक सकते हैं, पर सरकार ने उन्हें अवसरों की जगह सिर्फ बेरोज़गारी और निराशा दी है।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘अब वक्त बदलाव का है, बिहार का स्वाभिमान फिर जगाने का वक्त है। महागठबंधन का न्याय संकल्प दोहराने का वक्त है।’’ बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *