जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, एबीवीपी ने झोंकी ताकत
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघचुनाव 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले ही दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संभावित प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए और इसके साथ ही संगठन ने विश्वविद्यालय परिसर में व्यापक जनसंपर्क अभियान आरंभ कर दिया।
एबीवीपी की ओर से अनुज दमाड़ा, अनुपमा गढ़वाल, कनिष्क गौड़, कृष्णकांत द्विवेदी, प्रवीण पीयूष, महेंद्र मीणा, मनीषा डाबला, मनीष चौधरी, तान्या कुमारी, राजेश्वर कांत दुबे और विकास पटेल ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत इन्हीं में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए अंतिम प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे।
नामांकन के साथ ही परिषद ने छात्रावासों और विभिन्न स्कूलों में प्रचार अभियान को गति दी है। कार्यकर्ता छात्रों से संवाद स्थापित कर संगठन के पूर्व छात्रहित कार्यों की जानकारी साझा कर रहे हैं। पिछले वर्ष एबीवीपी के वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद पर विजय प्राप्त की थी। उस कार्यकाल में परिषद ने रेलवे आरक्षण केंद्र पुनः प्रारंभ कराने, यू-बस सेवा बहाल कराने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई थी।
इस वर्ष एबीवीपी ने छात्रसंघ के साथ-साथ इंटरनल कमेटी (IC) चुनावों की भी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। कार्यकर्ता विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्रहित आधारित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। जेएनयू छात्रसंघ के चार केंद्रीय पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव सहित 42 काउंसलर पदों के लिए मतदान 4 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना के उपरांत परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले वर्ष हुए चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों ने चार में से तीन केंद्रीय पदों पर विजय प्राप्त की थी, जबकि एबीवीपी ने संयुक्त सचिव पद अपने नाम किया था। इस बार भी कड़े मुकाबले की संभावना है।
वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के उम्मीदवारों ने संयुक्त तौर पर नामांकन किया। आइसा की ओर से आदिती, एसएफआई से गोपिका, डीएसएफ से सुनील और आइसा से दानिश ने नामांकन किया। तीनों वामपंथी छात्र संगठनों ने गठबंधन बनाकर सेंट्रल पैनल के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
नामांकन पत्रों के सत्यापन के बाद इनमें से सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए अंतिम नाम तय किए जाएंगे। वहीं एबीवीपी ने आंतरिक समिति के चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि जेएनयू सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद के साथ-साथ 42 काउंसलर के पद पर भी मतदान होगा। चुनाव को लेकर 30 अक्तूबर से स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) और एक नवंबर को यूनिवर्सिटी जीबीएम का आयोजन होगा।
