दिल्ली हवाई अड्डा कस्टम विभाग ने छह माह में 26.269 किलो सोना पकड़ा, 74 गिरफ्तार
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली कस्टम विभाग ने वर्ष 2025-26 में 360 करोड़ से अधिक की सोने व मादक पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली कस्टम विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 74 लोगों को गिरफ्तार किया जब्त किए गए तस्करी के सामानों में 26.269 किलोग्राम सोना और 239 किलोग्राम नशीले पदार्थ शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 362.71 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। दिल्ली कस्टम विभाग ने एक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 26.269 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 24.68 करोड़ रुपए है। वहीं मादक पदार्थों के 52 मामलों में 239 किलोग्राम नशीले पदार्थ, गांजा, कोकीन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 338.03 करोड़ रुपये है। इस दौरान 74 व्यक्तियों को कानून के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया।
वहीं लोगों से कुल 10.80 करोड़ रुपये का शुल्क भी वसूला गया है, जिससे देश की आर्थिक सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित की गई है। दिल्ली कस्टम विभाग ने ये कार्रवाई 15 अक्टूबर 2025 तक की है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत 16 अक्तूबर को करीब 850 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट किए गए। दिल्ली हवाईअड्डे पर कस्टम्स अधिकारी लगातार सोने और मादक पदार्थों की तस्करी का लगातार पर्दाफाश कर रहे हैं।
कस्टम अधिकारी ने बताया कि तस्कर सोने की तस्करी के मामले में नए-नए तरीके खोज रहे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इसकी तस्करी बढ़ गई है व सोना तस्करी के नए तरीके आजमाए जा रहे हैं। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम की सतर्कता ने इन प्रयासों को नाकाम किया है। रविवार को कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक भारतीय यात्री को रोककर उसके सामान से मादक पदार्थों की तस्करी का मामला पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार, यात्री के बैग में बने गुप्त हिस्से बॉटम, से 2.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया, एक किलोग्राम गांजा की कीमत ग्रे मार्केट में करीब एक करोड़ रुपये बताई जाती है। 25 अक्टूबर को दुबई से आए एक भारतीय यात्री के पास सोने की तस्करी का भी पर्दाफाश किया गया, इस यात्री ने पानी की बोतल के प्लास्टिक ढक्कन में बदलाव कर उसके अंदर बेलनाकार सोने का टुकड़ा छिपाया हुआ था। अधिकारियों की सतर्कता से यह चालाकी पकड़ में आ गई। जांच में बोतल के ढक्कन से 170 ग्राम सोना बरामद किया गया। तस्करी का एक नया तरीका सामने आया।
