गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पाक जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

0
ntnew-11_29_076358621pakistan sikh jattha

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान कौन-कौन जा रहा है यह आज पता चल जाएगा। दरअसल हालात देखते हुए इस साल पाकिस्तान सीमित संख्या में जाने के लिए मंजूरी दी गई है और अब तक मिले आवेदनों पर वीजा आवंटन मंगलवार-बुधवार तक होने के आसार हैं। बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर से आग्रह किया था कि दिल्ली कमेटी की अपील है इस बार गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जत्थे को पाकिस्तान भेजने की अनुमति दी जाए।
इसके बाद ही विदेश मंत्रालय ने 3000 सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति दी। अब तक 2184 श्रद्धालुओं ने आवेदन किए हैं जिसमें दिल्ली से 174, पंजाब (एसजीपीसी) से 1800, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से 93, उत्तराखंड कमेटी से छह, गुरूद्वारा कमेटी जम्मू से 94 श्रद्धालु शामिल हैं।
दिल्ली कमेटी के सलाहकार पीएस चंढोक बताते हैं कि मंगलवार अथवा बुधवार तक श्रद्धालुओं के वीजा आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली कमेटी की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। याद दिला दें कि अप्रैल में बैसाखी पर भी 253 श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान गया था लेकिन तनाव बढऩे के बाद सभी वापस आ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *