स्वाति मालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान पर आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की

0
Swati_Maliwal

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर लगे गंभीर आरोपों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। सांसद मालीवाल ने पत्र में लिखा है कि भगवंत मान के पुराना परिचित बताने वाले जगमन समरा नामक व्यक्ति ने कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक किए हैं। समरा ने दावा किया है कि उसके पास ऐसे कई अन्य वीडियो भी हैं जिनमें से एक में कथित रूप से श्री गुरु नानक देव जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र चित्रों का अपमान किया गया है।
मालीवाल ने पत्र में लिखा है, “यदि इन दावों में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो यह बेहद गंभीर बेअदबी का मामला है, जो करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।” उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच करने के बजाय पंजाब पुलिस ने वीडियो जारी करने वाले व्यक्ति पर ही एफआईआर दर्ज कर दी, जिससे मामले की निष्पक्षता पर सवाल उठता है। मालीवाल ने सवाल किया, “जब मुख्यमंत्री और गृह मंत्री, दोनों ही पदों पर भगवंत मान स्वयं हैं, तो पंजाब पुलिस से निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” मालीवाल ने मांग की है कि केजरीवाल सभी वीडियो तत्काल मंगवाएं और उनकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी, जैसे सीबीआई से कराई जाए।
उन्होंने कहा, “यदि वीडियो असली साबित होते हैं तो मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि वे एआई-जनित या फर्जी हैं, तो उन्हें फैलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” मालीवाल ने पार्टी नेतृत्व की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए इसे बेहद चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि यह विवाद पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा रहा है। लोग सच्चाई जानना चाहते हैं। ऐसे समय में मौन रहना न तो पंजाब की जनता के प्रति उचित है, न ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *