कब की है देवउठनी एकादशी और कब मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती? यहां जानिए नवंबर के सभी व्रत-त्योहारों की तारीखें

0
nov-freepik-1761631107

धर्म { गहरी खोज } : साल 2025 के सभी प्रमुख त्योहार जैसे कि दीपावली और छठ महापर्व अक्टूबर माह में ही बीत गए। ऐसे में ज्यादातर लोग यही सोच रहे होंगे कि नवंबर 2025 का महीने में कुछ खास नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि साल के सभी बड़े त्योहार अक्टूबर माह में ही संपन्न हो जाने के बाद भी नवंबर का महीना धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही खास रहेगा, क्योंकि इसी महीने में चातुर्मास समाप्त होगा।

चातुर्मास खत्म होते ही शादी-ब्याह जैसे शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा नवंबर महीने में अन्य कईं प्रमुख त्योहार जैसे देव दिवाली, कालभैरव अष्टमी आदि भी मनाए जाएंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार, नवंबर का महीना कार्तिक और अगहन मास के अंतर्गत रहेगा। यहां जानिए नवंबर 2025 में कब, कौन-सा त्योहार पड़ रहा है।

तुलसी विवाह के साथ ही चातुर्मास का समापन
हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। तुलसी विवाह के साथ ही इसी दिन चातुर्मास का समापन हो जाता है। साल 2025 में देवउठनी एकादशी तिथि की शुरुआत 1 नवंबर को होगी।

हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि की शुरुआत 1 नवंबर को सुबह 9:11 बजे होगी और 2 नवंबर को सुबह 7:31 बजे इसका समापन होगा। एकादशी तिथि 1 नवंबर को पूरे दिन रहेगी। ऐसे में तुलसी विवाह का आयोजन इसी दिन किया जाएगा। 2 नवंबर को एकादशी का व्रत खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *