नवलगढ़ में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या
झुंझुनू{ गहरी खोज }: राजस्थान में झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में हत्या का एक मामला सामने आया है। पत्नी के लिव-इन पार्टनर और उसके साथियों ने पति की बेरहमी से पिटाई की जिससे जयपुर के एसएमएस होस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला 20 अक्टूबर का है जिसमें हत्या का खुलासा सोमवार को हुआ। पुलिस ने सोमवार को हत्या के इस राज से पर्दा उठाते हुए मृतक की पत्नी संगीता सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी राधेश्याम सांखला ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी संगीता पिछले चार साल से अपने पति कैलाश मेघवाल को छोड़कर संदीप भास्कर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इसी रंजिश के चलते संगीता ने अपने प्रेमी को हत्या के लिए उकसाया। संगीता के लिविंग पार्टनर के साथ उसके दोस्तों ने मिलकर कैलाश मेघवाल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।
20 अक्टूबर की रात आरोपियों ने कैलाश को अगवा कर बिड़ोदी जोहड़ के पास लोहे की सरियों से पीटा जिससे उसके दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपी उसे मरा समझ कर वहां से चले गए। अगली सुबह राहगीरों ने उसे अधमरी हालत में देखा और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहले इस मामले को अपहरण और हमले के रूप में दर्ज किया था लेकिन अब हत्या का खुलासा होने के बाद आरोपियों पर हत्या की धाराएं जोड़ी गई हैं। संगीता के अलावा संदीप भास्कर, प्रदीप सिंह, अमित मेघवाल और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
21 अक्टूबर को घायल कैलाश मेघवाल के बयान पर पुलिस ने अपहरण और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया था। कैलाश ने बताया था कि वह 20 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने दोस्त महेंद्र सैनी के साथ बाइक पर घर जा रहा था तभी बिना नंबर की कैम्पर गाड़ी ने उनकी बाइक को रोका। गाड़ी में बैठे संदीप भास्कर और उसके साथियों ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए और बिड़ोदी जोहड़ के पास ले जाकर बुरी तरह पीटा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। संदीप, प्रदीप, अमित और अशोक को पहले गिरफ्तार किया गया, जबकि संगीता को पूछताछ में मिली भूमिका के आधार पर सोमवार को अरेस्ट किया गया।
पुलिस का कहना है कि महिला घटना वाले दिन अपने दो बच्चों से मिलने के बहाने घर आई थी। इस दौरान पति-पत्नी में विवाद हुआ जिसके बाद उसने प्रेमी संदीप को फोन कर बुलाया। इसी दौरान हमला हुआ और बाद में कैलाश की मौत हो गई। कैलाश की शादी 2011 में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं जिनसे मिलने के लिए संगीता अक्सर आती थी।
