मेडिकल संचालक से हुई लूट के तीन आरेापी गिरफ्तार

0
9740409d39c11c95655faa8412216f00

सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले की मंडी कालांवाली में मेडिकल संचालक से हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी कालांवाली सुरेश कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र जंटा सिंह निवासी कुरगावाली, सोनी पुत्र रूलदू सिंह निवासी कुरगावाली व सूरज पुत्र जगननाथ सेक्टर 15 जिला सिरसा हाल मंडी कालांवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जसदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जसदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात लोग दवा लेने के बहाने बीती दो अक्टूबर को उसके मंडी कालांवाली स्थित मेडिकल में घुस आए और उसे डरा धमका कर 14 हजार रुपये नकद व उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कालांवाली थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
इसके अलावा पुलिस ने ड्रग विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंडी डबवाली में एक मेडिकल स्टोर काे प्रतिबंधित दवा मिलने पर सील कर दिया है। सीआईए प्रभारी डबवाली राजपाल ने बताया कि मेडिकल नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते पुलिस टीम ने औषधि नियंत्रण अधिकारी के साथ मिलकर प्रीत मेडिकल स्टोर पर रेड की।
इस दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद कर मेडिकल को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है, ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *