बहरीन कबड्डी प्रतियोगिता की स्वर्णपदक विजेता टीम दो खिलाड़ियों काे एसाेसिएशन ने किया सम्मानित

0
9e2f71ceb40fc3c0e45bf93ee6ba7823

हरिद्वार{ गहरी खोज }: बहरीन में आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य रहे राज्य के दो खिलाड़ियों को उत्तराखंड कबड्डी एसोसिशन ने सम्मानित किया। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिशन ने दोनों खिलाड़ियों को दो-दाे लाख रुपये का नकदपुरस्कार देने की भी घाेषणा की।
सोमवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम उत्तराखंड कबड्डी एसोसिशन ने हरिद्वार के निरजंनपुर लक्सर निवासी भूमिका और ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर के निवासी राहुल सिंह बोरा को सम्मानित किया। उत्तराखंड के इन दोनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि बहरीन यूथ एशियन गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने बालक और बालिका दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। बालिका वर्ग में भूमिका ने ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि बालक वर्ग के राहुल बोरा ने लेफ्ट कॉर्नर के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और टीम की जीत में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में योगदान दिया। उन्होंने एसोसिएशन की और से दोनों खिलाड़ियों को दो-दो लाख रूपये का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल सिंह बोरा ने कहा कि शुरू से ही उनका लक्ष्य शानदार खेल का प्रदर्शन और गोल्ड मेडल जीतना था। भूमिका ने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। आगामी प्रतियोगिताओं में और अच्छा करने का प्रयास करेंगी।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मेजर सिंह ने कोच कृष्णा नंद, नितिन राही, सुमित, रवि कुमार, गौरव कुमार, हाशिम कुमार के प्रयासों की सराहना की, जिनके कारण यह सफलता मिली। महासचिव चेतन जोशी ने बताया कि इन खिलाड़ियों की सफलता में सभी जिला इकाइयों, कोच, प्रशिक्षकों और सहायक स्टाफ ने सहयोग किया।
एसोसिएशन ने राज्य सरकार से स्थाई कोच, प्रशिक्षक व हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की। इस अवसर पर मेजर सिंह, जयपाल सिंह, नितिन राही, गौरव उपाध्याय, पंकज राही, एस.एन. राणा, विक्रमादित्य, सुमित कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *