प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान की दिशा में होने चाहिए निरंतर प्रयास : राज्यपाल

0
a92375061e6fd82680499e401091c9d5

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को राजभवन, लखनऊ में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की संयुक्त समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
राज्यपाल ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान एवं सुधार की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। राज्यपाल ने गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ए.के.टी.यू. के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा इनक्यूबेशन सेंटरों से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों एवं विद्यार्थियों को एडवांस राशि के रूप में प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
बैठक में प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर राज्यपाल को विस्तार से अवगत कराया गया। इनमें प्रमुख रूप से नैक एक्रीडिटेशन, एनआईआरएफ रैंकिंग, एनबीए एक्रीडिटेशन, एसआईआरएफ रैंकिंग, सम्बद्धता प्रक्रिया का सरलीकरण, फार्मेसी से संबंधित नए संस्थानों की स्थापना एवं पाठ्यक्रम संचालन, रिसर्च एवं डेवलपमेंट इकोसिस्टम का सुदृढ़ीकरण तथा छात्रों के रोजगारोन्मुखी प्रयासों से जुड़े विषय सम्मिलित रहे।
बैठक में विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ. सुधीर एम. बोबडे, अपर मुख्य सचिव, प्राविधिक शिक्षा नरेन्द्र भूषण, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. पाण्डेय, प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *