गोड्डा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपित को किया गिरफ्तार
गोड्डा{ गहरी खोज }: झारखंड की गोड्डा पुलिस ने हत्या एक मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के इस मामले में कुल आठ नामजद आरोपितों में से सात को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहम्मद उमर उर्फ उमर फारुख है। उन्होंने बताया कि गत 18 अक्टूबर को हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों (आपस में गोतिया/हिस्सेदार) के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें मोहम्मद हिदायत अली की मृत्यु हो गई थी, जबकि दो व्यक्ति अब्दुल सुभान और मोहम्मद असद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस संबंध में हनवारा थाना में ( कांड संख्या 48/25) दर्ज किया गया था। इस घटना में शामिल नामजद सात आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि इस कांड में संलिप्त एक आरोपित लगाई गांव में छुपा हुआ हैं। सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने छापामारी कर फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित ने घटना में संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
