आनंदपुर साहिब में रोजाना 12 हजार श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए टेंट सिटी का निर्माण शुरू

0
357ab5f6d4839cdd8de95563221f7ef5
  • तीन स्थानों पर बनने वाली टेंट सिटी पर खर्च होंगे 21 करोड़ रुपये, 19 से 30 नवंबर तक श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़{ गहरी खोज }: पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह टेंट सिटी तीन स्थानों अगमपुर, पीएसपीसीएल ग्राउंड मटौर और झिंझड़ी में स्थापित की जा रही है। सौंद ने कहा कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा टेंट सिटी की स्थापना पर लगभग 21.52 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस टेंट सिटी में रोज़ाना 10 से 12 हज़ार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। यहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। यह टेंट सिटी 19 नवंबर से 30 नवंबर तक संचालित रहेगी।
उन्होंने बताया कि टेंट की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी जानकारी शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि टेंट सिटी तक पहुंचने वाली सड़कों का नवीनीकरण कार्य भी पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि इन आयोजनों की सफलता और सुचारू रूप से प्रबंधन के लिए पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है और इस दिशा में विभाग पूरी निष्ठा और समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से इन पवित्र आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *