एनसीसी को कोल इंडिया की शाखा से 6,829 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: एनसीसी लिमिटेड को कोल इंडिया की शाखा सेंट्रल कोलफील्ड्स से झारखंड की एक खदान परियोजना से कोयला और ओवरबर्डन (अतिरिक्त मिट्टी) निकालने और ढुलाई का 6,828.94 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की ओर से इस ठेके के लिए 24 अक्टूबर की तारीख वाला स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। एनसीसी ने कहा कि कोयले और ओवरबर्डन (अतिरिक्त मिट्टी और चट्टानी सामग्री) का उत्खनन और परिवहन झारखंड के चंद्रगुप्त क्षेत्र में सीसीएल की आम्रपाली ओपन-कास्ट परियोजना से किया जाएगा।
