दहेज में वोट देकर महागठबंधन की सरकार बना दो

0
dd0cfc0ee74489386b85d222255afcf1

बलिया{ गहरी खोज }: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में हवा बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा स्टार प्रचारक बनाए गए सपा सांसद सनातन पाण्डेय के पास वहां के वोटरों को लुभाने की अनोखी तरकीब है। उन्होंने यूपी का बिहार से बेटी और रोटी के रिश्ते की दुहाई देते हुए कहा कि हम वहां के लोगों से कहेंगे कि दहेज में वोट दे दो। महागठबंधन की सरकार बना दो।
बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने बिहार निकलने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी का बिहार से बेटी और रोटी का रिश्ता है। बलिया से सटे बिहार का छपरा, सिवान और आरा जिला न हो तो हमारे यहां के आधे बेटे कुंवारे रह जाएंगे। बिहार से सटे इन जिलों की बेटियों की शादियां यूपी में होती हैं। सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि यूपी से सपा के 20 स्टार प्रचारक बिहार चुनाव में जाएंगे। जिसमे वह खुद और बाबू सिंह कुशवाहा भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। हम लोग महागठबंधन के लिए चुनाव-प्रचार करेंगे। हम बिहार जाकर दहेज में वोट मांगेंगे। बिहार के लोगो से कहेंगे कि दहेज में महागठबंधन की सरकार बना दो। सपा सांसद ने कहा कि बिहार में बीजेपी के लोगों से भी कहेंगे कि बीजेपी में रहो मगर दहेज में वोट दे दो। उन्होंने बिहार चुनाव में महागठबंधन के चुनावी गणित को बताते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में ही जनता ने बीजेपी की राजनीतिक हैसियत बता दी थी। बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का ज्यादा अंतर नहीं था। केंद्र की मोदी सरकार नीतीश कुमार और चन्द्रबाबू नायडू जैसे दो बैशाखी पर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *