बघाट बैंक मामले में दूसरा डिफॉल्टर हुआ गिरफ्तार

0
1cc96fcd8f1070f90d06c8a86403a7ac

सोलन{ गहरी खोज }: बघाट बैंक के एक और ऋण डिफाल्टर की शनिवार को गिरफ्तारी की गई है, अब तक की यह दूसरी गिरफ्तारी है । कलेक्टर-सह-सहायक पंजीयक सहकारी समितियां न्यायालय सोलन द्वारा रविंदर नाथ पुत्र भगत राम निवासी गाँव व डाकखाना बीशा तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के विरूद्ध 75(ए ) लैंड रेवेन्यू एक्ट 1954 के तहत गिरफतारी वारन्ट जारी किया गया था । रविंदर नाथ द्वारा बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उदेश्य के लिए ऋण लिया था, परन्तु वह ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने में नाकाम रहा । इस पर उसे बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था । इसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 3,49,26,957 रुपए बनती बताई गई है I
रविंदर नाथ के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला चल रहा था तथा रविंदर नाथ को उक्त कोर्ट द्वारा बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे । परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था । इस कारण कलेक्टर-सह-सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ का न्यायालयद्वारा इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसकी अनुपालना करते हुए शनिवार को उक्त मामले में संलिप्त आरोपी डिफॉल्टर रविंदर नाथ ( 71) पुत्र श्री भगत राम निवासी गाँव व डाकखाना बीशा तहसील कंडाघाट, जिला सोलन को पुलिस थाना कंडाघाट की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसे सहायक पंजीयक सभायें सोलन के कोर्ट में पेश किया जा रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *