चूरापोस्त तस्कर गिरफ्तार
सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले के कुत्ताबढ़ क्षेत्र से एक तस्कर को करीब साढ़े चार किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी सिरसा प्रभारी राजेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान दीपक उर्फ बिट्टू निवास सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त व पड़ताल के दौरान ओटू हैड से गांव कुत्ताबढ़ की तरफ जा रही थी। पुलिस टीम कुत्ताबढ़ के पास पहुंची तो एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लिए सडक़ किनारे खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर पीछ़े मुडक़र चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। तलाशी ली गई तो उसके थैले से साढ़े चार किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पूछताछ मे आरोपी की पहचान दीपक उर्फ बिट्टू निवासी कुत्ताबढ़, सिरसा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ रानियां थाना में मामला दर्ज किया गया है।
