कठुआ पुलिस की कार्रवाई, लगभग 10 लीटर देसी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
जम्मू{ गहरी खोज }:जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने अवैध शराब के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 लीटर देसी शराब बरामद की है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा की समग्र देखरेख में की गई।
24 अक्टूबर को पीपी चडवाल की पुलिस टीम ने इंचार्ज पीपी चडवाल शुभम शर्मा की अगुवाई में तांडा, केडीबी ब्रिक क्लिन के नजदीक नाका स्थापित किया था। नाके के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका और जांच में उसके कब्जे से लगभग 10 लीटर देसी अवैध शराब बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान अवतार सिंह पुत्र चज्जा सिंह निवासी तांडा, तहसील मरहीन जिला कठुआ के रूप में बताई। आरोपी स्थानीय स्तर पर अवैध शराब बेचकर गलत तरीके से मुनाफा कमाने में संलिप्त था। बरामद की गई शराब को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस थाना राजबाग में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। जिला पुलिस कठुआ ने स्पष्ट किया है कि समाज में अवैध शराब के व्यापार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
