मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बाहरी जिले के नांगलोई इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपित वही हैं जिन्होंने 22 अक्टूबर की सुबह नांगलोई पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग कर फरार हो गए थे।
बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ किराड़ी मोड़ के पास घूम रहे हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। गोलीबारी में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे गिर पड़े।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार इस मुठभेड़ में एसआई योगेंद्र और हेड कांस्टेबल विकास की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं। बुलेटप्रूफ जैकेटहोने से दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान फिरोज उर्फ साजिद (32), मो. कमरान उर्फ शाहरुख उर्फ मो. शरीफ (38) और ओसाफ अली (48) के रूप में हुई है। तीनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और पांच खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।
तीनों आरोपितों पर दिल्ली-एनसीआर में डकैती, लूट, फिरौती, हथियार रखने और पुलिस पर हमले के कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को नांगलोई पेट्रोलिंग टीम ने जब संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोकने की कोशिश की थी तो इन्हीं बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई थीं और कार छोड़कर फरार हो गए थे।
