मुख्यमंत्री ने पीतमपुरा में सीवर लाइन, सड़क और ड्रेनेड सिस्टम के कार्यों का किया शुभारंभ

0
5c7397d2aeb3da402812420f3ba0ce77

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को पीतमपुरा के वैशाली एन्कलेव में नई सीवर लाइन, नई सड़क और ड्रेनेज सिस्टम के कार्यों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सीवर की सफाई के लिए नई मिनी रीसायक्लर मशीनों की सौगात भी दी।
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि हमारी सरकार दिल्ली के हर क्षेत्र का विकास अगले 20 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कर रही है। अब काम केवल मरम्मत का नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने का है। पिछले आठ महीनों में दिल्ली ने अपनी सालों पुरानी समस्याओं से राहत महसूस की है। जहां पहले मिंटो ब्रिज पर पानी भरता था, वहां अब ट्रैफिक बिना रुके चलता है। जहां कभी यमुना किनारे गंदगी थी, वहां अब भव्य छठ महापर्व की तैयारी हो रही है। देसी पेड़ों और हरियाली की नई परंपरा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित दिल्ली का हमारा विजन स्पष्ट है, हर वार्ड में स्वच्छ जल निकासी, हर गली में मजबूत सड़क, हर घर तक शुद्ध पानी, और हर नागरिक के लिए विकसित, सुंदर और हरी भरी राजधानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *