सरदार पटेल के योगदान और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाये : ए के शर्मा

0
03cfa7d5fe3b0c1f98e0a3b47e0e5752

जौनपुर{ गहरी खोज }: लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्टी के पुरोधा पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किए जाए। उन्होंने कहा इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय निकायों, एनसीसी, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए सभी तय कार्यक्रमों की जानकारी राज्य स्तर पर साझा की जाए, ताकि अभियान का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश घर-घर तक पहुँचाना है। सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के उनके संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रम को भव्य एवं प्रेरणादायक रूप में आयोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाना है, ताकि देश की नई पीढ़ी उनके योगदान एवं विचारों से प्रेरणा ले सके। सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और कौशल से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया। सरदार पटेल ने देश की विभिन्न रियासतों को जोड़कर एक भारत की नींव रखी उनके प्रयासों से ही भारत एक अखंड और एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सका है उन्होंने कहा सरदार पटेल की कूटनीति और दूरदर्शिता का स्वतंत्र भारत के इतिहास में बड़ा योगदान रहा है।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल के सपनों को आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन के साथ भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के सम्मान में गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया गया जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है और भारत की एकता, अखंडता तथा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। सरदार पटेल के विचार आज भी देश को एकता, समरसता और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने किया। उक्त अवसर पर शाहगंज विधायक रमेश सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, संदीप सरोज, संतोष सिंह, सुधाकर उपाध्याय, रविन्द्र सिंह दादा, अवधेश यादव, ब्लाक प्रमुख विजय सिंह, धीरू सिंह, सुनील यादव, धनंजय सिंह, बेचन पांडेय, आमोद सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, रागिनी सिंह आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *