हाइवे को जाम से मुक्ति दिलाने चलाई अतिक्रमण विरोधी मुहिम

0
06a4513fd8712b376f5a3226c1d08ddc
  • एमएस रोड़ से दो सैकड़ा अस्थाई अतिक्रमणकारियों को किया बेदखल

कैलारस{ गहरी खोज }: मध्‍य प्रदेश के कैलारस नगर के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 552 को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत दो सैकड़ा से अधिक अस्थाई अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया है। नगरीय निकाय द्वारा शनिवार सुबह से संचालित की जा रही मुहिम तीन चरणों में पूरी की जायेगी। नगर में फल व सब्जी के थोक कारोबारियों को कृषि उपज मण्डी परिसर में स्थानांतरित किया जायेगा। वहीं ठेला व गुमटी धारियों के हॉकर्स जोन निर्मित किये जायेंगे।
हाइवे पर पुलिस थाने के सामने लग रही अवैध पार्किंग को हटा दिया गया है। चालकों द्वारा पुन: वाहन खड़े करने पर पुलिस द्वारा पहले वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसके बावजूद न मानने पर लगातार जुर्माना किया जायेगा।
नगर के मुख्य मार्ग एमएस रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर लगातार जाम की स्थिति बने रहने से आवागमन करने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा सज्ञान लेकर स्थानीय प्रशासन को आवागमन सुचारू बनाये रखने के लिये निर्देशित किया। शहर वासियों के साथ नगरीय निकाय प्रशासन की बैठक पश्चात अस्थाई अतिक्रमणकारियों को शासकीय भूमि मुक्त करने की सूचना दी गई थी।
शनिवार सुबह से ही नगरीय निकाय द्वारा अतिक्रमणविरोधी मुहिम का संचालन पहाडग़ढ़ रोड़ से आरंभ किया गया। स्थानीय प्रशासन एवं तहसीलदार नरेश शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हनुवंत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आरंभ हुई। दोपहर तक लगभग एक किलोमीटर से अधिक लम्बे मार्ग पर दो सैकड़ा से अधिक गुमटी, व हाथ ठेला को शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। लग्जरी वाहन मालिकों को अवैध पार्किंग न लगाने के लिये चेतावनी दी गई है। अतिक्रमण विरोधी मुहिम पहाडग़ढ़ रोड़ से एमएस रोड़ होती हुई दोपहर बाद तक बस स्टेण्ड तक पहुंच गई थी। यह कार्यवाही निरंतर संचालित की जाती रहेगी।
मुहिम पर लगातार निगरानी रखते हुये एसडीएम सबलगढ़ मेघा तिवारी, कैलारस एसडीओपी उमेश मिश्रा मौके पर मौजूद बने हुये थे। कार्यवाही के दौरान स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा नगर पालिका का सफाई अमला सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं। इस संबंध में कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा का कहना है कि हाइवे की जाम की समस्या को समाप्त करने के लिये अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं स्थाई अतिक्रमणकारियों को सूचनायें दे दी गई हैं। हाइवे पर आवागमन सहज बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *