मंदसौर में पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, दो की मौत, चालक गंभीर
मंदसौर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मरीजों को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। चालक रातभर एम्बुलेंस में ही फंसा रहा। शनिवार सुबह ग्रामीणाें ने देखा ताे उसे बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस एपी-39-यूजेड 5726 सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के पास मरीजों को लेकर जा रही थी। इस दाैरान शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे एंबुलेंस पुलिया से नीचे गिर गई। एंबुलेंस पुलिया के नीचे गिरने के कारण रातभर किसी को हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई। शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने पुलिया के नीचे एम्बुलेंस को देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कड़ी मशक्कत कर घायल ड्राइवर को निकाला गया। ड्राइवर रातभर एम्बुलेंस के अंदर फंसा रहा। एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण उसे निकालने में काफी दिक्कत हुई। ट्रैक्टर से एम्बुलेंस को खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे में एंबुलेंस में सवार दाे लाेगाें की माैत हाे गई। जिनकी पहचान अबीर और शिबू के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल ड्राइवर अजीनूर हक पुत्र अजीनूर (28) निवासी कुंज विहार, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल का बताया गया है। तीनों लोग एम्बुलेंस स्टाफ के थे। वे सिलीगुड़ी से पेशेंट को लेकर अहमदाबाद छोड़ने गए थे। इसके बाद वे वापस अपने घर जा रहे थे। घायल ड्राइवर को जिला चिकित्सालय रेफर किया है। थाना प्रभारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शव को पाेस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है।
