भाजपा नेता पर कोतमा बस स्टैंड पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में घटना कैद

0
5439349c-f700-418b-817b-c4c20ef21ec0_1761364032438

अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार पर शुक्रवार देर रात कोतमा बस स्टैंड चौराहे पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने मनमोहन ताम्रकार के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर मौके से भाग गये। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज सामने आए हैं।
जानकारी अनुसार भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार अपने पेट्रोल पंप से निकल रहें थे। तभी हमलावरों ने साइड मांगा इसके बाद मारपीट शुरू कर दी और घायल कर मौके से चार पहिया वाहन से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार हमलावार का भाजपा नेता से कोई पुरान विवाद भी होना बताया गया हैं। जानकारी अनुसार दीप शुक्ला नामक युवक और एक अन्य व्यक्ति ने मनमोहन ताम्रकार के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हे गंभीर हालत में कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से रेफर कर दिया गया। हमलावर भागते समय उनकी दो पहिया वाहन की चाबी और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्भर शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *