रांची पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,पांच आरोपित गिरफ्तार

0
286ec59bcd1b6b7ee71fd28daf6a3a67

रांची{ गहरी खोज }: रांची में जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के जुड़े पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कर्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में भरत बैठा, शाजिद अंसारी, रोहित कुमार उरांव, पिंटू गंझु और महेश्वर गंझु शामिल है। आरोपितों की निशानदेही पर जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी क्षेत्र से कुल 15 चोरी की बाइक बरामद की गयी है।
रांची के नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने बताया कि जगरनाथपुर थाना एवं धुर्वा थाना अन्तर्गत सप्ताहिक शहीद मैदान, सब्जी बाजार एवं शालीमार बाजार में लगातार हो रही बाइकचोरी की घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया और तैनात गुप्तचर से प्राप्त सूचना के आधार पर मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास से अपराध विरोधी जांच के दौरान संदिग्ध भरत बैठा को पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ में आए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह गिरफ्तारी के वक्त जिस बाइक का इस्तामाल कर रहा था, वह चोरी की है। वह शहर के शहीद मैदान सब्जी बाजार से 19 अक्टूबर इसकी चोरी की थी। आरोपित ने बताया कि विगत एक वर्ष में वह और उसके गिरोह से जुड़े सदस्य शाजिद अंसारी के जरिए साप्ताहिक बाजार बेड़ों, नगड़ी, शालीमार, शहीद मैदान से 100 (सौ) से अधिक बाइक की चोरी की गयी और कोयलरी क्षेत्र (मैक्लुस्कीगंज, खलारी, पिपरवाड़, बालूमाथ) में जाकर बेच दी गयी।
पलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने जिन लोगों को चारी की मोटरसाइकिल बेची है, पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित भरत बैठा के खिलाफ पूर्व से रांची और लोहरदगा के अलग-अलग थानों में कुल नौ और साजिद के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *