शीतकाल के प्रारंभ होने से सोमवार से भगवान महाकाल का स्नान गर्म जल से आरंभ किया

0
a8dbbe3d7b760874cc0282fb44f35e1c

उज्जैन{ गहरी खोज }: शीतकाल के प्रारंभ होने से सोमवार से भगवान श्री महाकालेश्वर जी का स्नान गर्म जल से आरंभ किया गया। सोमवार को दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर को प्रातःकालीन पंचामृत अभिषेक किया गया। इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर पुजारी परिवार की महिला द्वारा सुगंधित द्रव्य एवं चंदन तेल से भगवान का अभ्यंग स्नान कराया गया। तत्पश्चात सुपारी से भगवान की नजर उतारी गई एवं कर्पूर आरती की गई। रुद्र सूक्त का पाठ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *