बिहार विधानसभा चुनाव: मढ़ौरा से लोजपा-आर की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द

0
56b8365364bf14178cc1d31f0d0638d4

पटना { गहरी खोज }: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) की उम्मीदवार सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमी और तकनीकी त्रुटियां पाए जाने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।
नामांकन रद्द किए गए मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों में लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के आदित्य कुमार और निर्दलीय विशाल कुमार एवं अल्ताफ आलम राजू शामिल हैं। इन नामों के बाहर हो जाने से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
चुनाव से संबंधित विशेषज्ञों का मानना है कि अब इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनसुराज सहित अन्य उम्मीदवारों के बीच सीमित हो जाएगा। मढ़ौरा से राजद उम्मीदवार जितेंद्र कुमार राय हैं, जो निवर्तमान विधायक है और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके है। सीमा सिंह के अलावा अल्ताफ आलम राजू का नामांकन रद्द किया गया है, वह पिछली बार मढ़ौरा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस बार टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर नामांकन किए थे।
सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदावर और प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन शुरुआती जांच में ही कागजों में कमी पाई गई और उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *