साइबर स्पेस में पालन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

0
d6025a6928b355a0d0737f1e5c54bff4_132422754

समस्तीपुर{ गहरी खोज } : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य की भांति समस्तीपुर जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू है। बदलते डिजिटल युग में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए, आचार संहिता के साइबर स्पेस में पालन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार, डीपीआरओ रजनीश कुमार राय के नेतृत्व में जिला जनसम्पर्क कार्यालय, समस्तीपुर में मीडिया, सोशल मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग की स्थापना की गई है।
इस कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं कार्यपालक सहायकों की एक विशेष टीम गठित की गई है, जो प्रतिदिन सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), व्हाट्सएप, यूट्यूब, स्नैपचैट आदि पर प्रसारित हो रही खबरों, पोस्ट्स और वीडियोज़ की निगरानी कर रही है।
नोडल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने बताया कि कार्यालय प्रधान संजय कुमार, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह व कार्यपालक सहायक रोहित कुमार के नेतृत्व में “हमारी टीम लगातार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भ्रामक, आपत्तिजनक या पेड न्यूज़ प्रकाशित न हो।निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी मतदाता को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार का प्रलोभन (वित्तीय या अन्य) नहीं दिया जा सके।
साथ ही किसी भी प्रकार की सामग्री से समाज में जाति, धर्म, भाषा या समुदाय के आधार पर मतभेद या तनाव उत्पन्न न हो।” उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि साइबर स्पेस में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के विरुद्ध निर्वाचन नियमों के तहत त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस पहल के माध्यम से समस्तीपुर प्रशासन का उद्देश्य है कि डिजिटल माध्यमों पर फैलने वाली फेक न्यूज, भ्रामक जानकारी, और साम्प्रदायिक अपीलों पर अंकुश लगाकर मतदाताओं को निष्पक्ष एवं तथ्यपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। इससे पूर्व सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और मतदाताओं से अपील की है कि “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। इसे स्वच्छ और गरिमापूर्ण बनाए रखने में सभी की भागीदारी जरूरी है।
सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक सूचना के लिए करें, किसी भी भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट से बचें।” समस्तीपुर जिला प्रशासन की यह पहल डिजिटल युग में पारदर्शी और नैतिक चुनाव आचरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *