दुर्गापुर दुष्कर्म पीड़िता को अस्पताल से छुट्टी, जांच पूरी होने तक बंगाल में रहना होगा

कोलकाता{ गहरी खोज }: पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा, जिसके साथ गत सप्ताह कॉलेज परिसर से बाहर जंगल क्षेत्र में कथित रूप से दुष्कर्म हुआ था, उसे शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता को फिलहाल जांच पूरी होने तक दुर्गापुर में ही रहना होगा। यह अभी तय नहीं हुआ है कि वह कॉलेज हॉस्टल में रहेगी या किसी किराए के मकान में ठहराई जाएगी।
पीड़िता के पिता ने गुरुवार को कहा था कि वह जल्द ही अपनी बेटी को लेकर ओडिशा लौट जाएंगे और अब कभी पश्चिम बंगाल नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से उन्होंने बेटी का दाखिला राज्य के किसी मेडिकल कॉलेज में कराने का अनुरोध किया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इस बीच, शुक्रवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम फिर उस जंगल क्षेत्र में पहुंची, जहां 10 अक्टूबर की रात घटना हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दुष्कर्म का है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच जारी है। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पीड़िता का एक सहपाठी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पुरुष मित्र के बयान में कई विरोधाभास पाए गए हैं।