अब घर बैठे मिलेगी जांच रिपाेर्ट, अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे: डाॅ. संतोष कुमार
लखीमपुर खीरी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के मरीजों को अब जांच रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम जरिए प्राप्त हो सकेगी। ये बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार ने शुक्रवार को कही। वे डेवलपमेंट फाउंडेशन के बैनर तले एक दिवसीय ओरिएंटेशन एवं स्किल ट्रेनिंग वर्कशॉप के आयोजन में मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए जिला अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि सभी आवश्यक पैथोलॉजी जांचें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर ही उपलब्ध होंगी। जांच रिपोर्ट मरीजों को सीधे उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी, जिससे समय की बचत होगी और अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।सीएमओ कार्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी सीएचसी से आए चिकित्सा अधीक्षक, लैब टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली का डेमो प्रस्तुत किया। इसमें बताया कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट कैसे ऑनलाइन तैयार कर मरीज तक भेजी जा सकती है।सीएमओ डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि हमारी लैब अब पूरी तरह डिजिटल हो रही है, जिससे मरीजों को रिपोर्ट मोबाइल पर आसानी से मिल सकेगी। कार्यक्रम के इंचार्ज पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस नई व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा। हमारा लक्ष्य है कि हर सीएचसी पर यह सुविधा जल्द शुरू हो।कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. एसपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. रवि सिंह सहित पीओसीटी टीम से सेल्स मैनेजर पंकज श्रीवास्तव, एलआईएस एक्सपर्ट मयंक पांथरी, एप्लिकेशन एक्सपर्ट असद सिद्दीकी, सर्विस इंजीनियर शोभाराम पांडे, विष्णु दीक्षित, विभाकर सिंह एवं वेंकटेश चेट्टी मौजूद रहे।
