अनाहत सिंह बोस्टन ओपन के क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने अमेरिकी खिलाड़ी शार्लोट स्ज़े पर शानदार जीत दर्ज करते हुए $15,000 अमेरिकी डॉलर के पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट, बोस्टन ओपन, के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। विश्व की 45वें नंबर की खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त (सीड) इस भारतीय खिलाड़ी ने गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल (राउंड ऑफ 16) में स्थानीय चैलेंजर स्ज़े को 11-4, 11-6, 9-11, 11-8 से मात दी। अनाहत को पहले दौर में बाई मिली थी। दिल्ली की यह किशोरी अब अगले मैच में मिस्र की आठवीं वरीयता प्राप्त जना स्वैफी से भिड़ेगी। यह इवेंट बोस्टन में आयोजित हो रहा है।