वैष्णव ने 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नये प्लेटफॉर्म एवं एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का किया लोकार्पण

0
1760601680Railway_Minister_Ashwini_Vaishnaw_inaugurates_new_platform_and_integrated_passenger_information_system_in_Jaipur

जयपुर { गहरी खोज } : केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नये प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण किया और जयपुर-असारवा एक्सप्रेस में वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिंटेंड कंबल कवर की शुरूआत की।
इस अवसर पर जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और रेलवे क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और मार्गदर्शन के कारण ही रेलवे क्षेत्र में इतने बड़े परिवर्तन संभव हो पाए हैं। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमेशा ऐसी तकनीक को लाने पर बल देते है जिससे यात्रियों व आम लोगो को सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रायोगिक तौर पर प्रिटेंड कंबल कवर की शुरूआत की गई। इससे वोकल फॉर लोकल को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रिंट के कंबल कवर का उपयोग किया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली की सुविधाओं का लोकापर्ण किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, घनश्याम तिवाडी, विधायक कैलाश चन्द वर्मा, उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबन्धक अमिताभ, मंडल रेल प्रबन्धक जयपुर रवि जैन अधिकारी सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
श्री वैष्णव ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ज़मीन से जुड़े फैसले लिए हैं, जिससे बुनियादी ढांचे के निर्माण को गति मिली है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि मज़बूत आर्थिक स्थिति के कारण ही रेलवे स्टेशनों और बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार संभव हुआ है। तकनीकी क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज मोबाइल फ़ोन भी भारत में ही बन रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन की डिज़ाइन भारत में तैयार की गई है, जो आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *