कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के 11वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दीं उपाधियां

बांदा{ गहरी खोज }: स्थानीय कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की 350 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान कीं, जिनमें 292 छात्र और 58 छात्राएं शामिल हैं।
समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीएससी (ऑनर्स) कृषि के 106 में से 20, बीएससी (ऑनर्स) उद्यान के 88 में से 14, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी के 46 में से 7, एमएससी (कृषि) के 57 में से 23, एमएससी (उद्यान) के 22 में से 6 तथा एमएससी (वानिकी) के 8 में से 3 छात्रों को मिलाकर कुल 73 विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किए । इसके अलावा बीएससी (ऑनर्स) गृहविज्ञान के 8, पीएच.डी. (कृषि) के 8 और पीएच.डी. (उद्यान) के 7 विद्यार्थियों को भी उपाधि दी गई। समारोह में कुल 19 मेडल प्रदान किए गए जिनमें 12 छात्र और 7 छात्राएं सम्मानित हुईं। राज्यपाल ने चांसलर स्वर्ण पदक से बीएससी (ऑनर्स) कृषि के छात्र अंश सक्सेना को सम्मानित किया। वाइस चांसलर स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र-छात्राओं में देवांशिका यादव (कृषि), शादान (उद्यान), नीलकंठ तिवारी (वानिकी), आलोक साहू (एमएससी कृषि सांख्यिकी), प्रशांत यादव (एमएससी उद्यान पुष्प एवं भूदृश्यीकरण) तथा अभिलाष यादव (एमएससी वानिकी सिल्विकल्चर एवं एग्रोफोरेस्ट्री) शामिल रहीं।
इसी तरह श्रीपर्णा कपात (कृषि), दीपक (उद्यान), आदर्श सिंह (वानिकी), सौम्या पाण्डेय (एमएससी कृषि प्रसार शिक्षा), ज्योति यादव (एमएससी उद्यान फल विज्ञान) तथा सुधीर प्रजापति (एमएससी वानिकी सिल्विकल्चर एवं एग्रोफोरेस्ट्री) वाइस चांसलर रजत पदक से सम्मानित किए गए। वाइस चांसलर कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में उमामा आरिफ (कृषि), आकांक्षा चौहान (उद्यान), शादाब अहमद (वानिकी), सृजन यादव (एमएससी आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन), कौशल कुमार मौर्य (एमएससी सब्जी विज्ञान) तथा ऋतिक रोशन (एमएससी वानिकी वन जीव विज्ञान एवं वृक्ष सुधार) शामिल रहे।
इससे पहले कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया तथा संग्रहालय एवं कला दीर्घा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 10 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन दी गई। विश्वविद्यालय की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए बांदा और हमीरपुर जिलों की 5-5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्यपाल ने आंगनवाड़ी किट प्रदान की। जवाहर नवोदय विद्यालय दुरेड़ी के छात्र शुभाशीष ने ‘सोशल मीडिया के प्रभाव’ पर प्रभावी भाषण दिया, जबकि जमालपुर गांव के 10 स्कूली छात्रों ने पर्यावरण गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।