उत्तर रेलवे मुख्यालय से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन

- आवश्यकता होने पर वाराणसी से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा
वाराणसी{ गहरी खोज }: आगामी त्योहारों दीपावली, डाला छठ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। गुरुवार को निदेशक, कैण्ट रेलवे स्टेशन ने ट्रेनों में लम्बी वेटिंग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे मुख्यालय द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर टिकट वितरण के आंकड़ों के आंकलन के अनुरूप अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलवाने के लिए निर्णय सक्षम अधिकारियों द्वारा लिया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ मंडल कार्यालय के आदेशानुसार स्पेशल ट्रेन का संचालन वाराणसी से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेल नीर का नया कम हुआ मूल्य सभी आधिकारिक वेंडरों को नोट करवाया गया है। तथा प्रत्यक्ष रूप से भी इसकी जानकारी दी गई है। वेंडर द्वारा अधिक मूल्य लेने की घटना की जांच वाणिज्य निरीक्षक द्वारा कराया जा रहा है और उचित कार्यवाही भी की जा रही है। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर के निदेशक ने बताया कि हवाई किराए में वृद्धि या कमी सम्बंधित एयरलाइनों के अधिकार क्षेत्र में आती है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण केवल हवाई अड्डा संचालन व सुविधाएँ उपलब्ध कराता है।