रांची सिटी डीएसपी का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

रांची{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को रांची के सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।एसीबी सूत्रों के अनुसार एक केस से जुड़े किसी मामले में रीडर ने एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी। संबंधित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन में जानकारी सही पाये जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया और रीडर सुनील पासवान को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।