अरविंद केजरीवाल ने सरकार से मशहूर गायक जुबिन गर्ग के मौत के जांच की अपील की

0
519fae71b59b1c6d8a26087836924253

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत पर गुरुवार को सरकार से जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनको न्याय मिलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार काे सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मशहूर गायक जुबिन गर्ग के मौत की सरकार से जांच की अपील की करते हुए लिखा है कि पिछले महीने मशहूर गायक जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत ने पूरे असम ही नहीं, बल्कि देशभर के संगीत प्रेमियों को झकझोर दिया था।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार से हमारी अपील है कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मामले की निष्पक्ष और तेज जांच कराई जाए। इस मामले की न्यायिक प्रक्रिया को भी तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि जुबिन के परिजनों और करोड़ों प्रशंसकों को न्याय मिलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। जुबीन गर्ग एक असमिया गायक, गीतकार, संगीतकार, अभिनेता और फिल्म निर्माता थे, जो मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी भाषाओं में काम करते थे। उन्होंने 33 साल के करियर में 40 भाषाओं में 38,000 से ज्यादा गाने गाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *