जुआरियों के अड्डों पर छापेमारी, 12 से अधिक गिरफ्तार

हल्द्वानी{ गहरी खोज }: नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देशों असर दिखने लगा है। पुलिस ने जुए के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर छह लाख.67 हजार रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है। इसमें कालाढूंगी पुलिस ने जंगल से लेकर बाजार तक जुआ खेलने वालों पर दबिश दी। पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर 52 ताश पत्तों के साथ पांच लाख.66 हजार रुपए नकद बरामद किए। एसओजी और लालकुआं पुलिस ने जुए के अड्डे में छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लाख रुपए से अधिक बरामद किया।
कालाढूंगी पुलिस ने जंगल से लेकर बाजार तक जुआ खेलने वालों पर दबिश दी। पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर 52 ताश पत्तों के साथ पांच लाख 66 हजार रुपए नकद बरामद किए। एसओजी और लालकुआं पुलिस ने जुए के अड्डे में छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लाख रुपए से अधिक का कैश बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर अपराधिक गतिविधियों अराजकता, अवैध नशे के कारोबार व सर्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने- खिलवाने वाले लोगों व जुए के अड्डों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी कर कड़ी करवाई किए जाने हेतु सभी थाना, चौकी प्रभारियों, एसओजी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी, श्रीमती दीपशिखा सीओ लालकुआ, सुमित पांडेय सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण* में कालाढूंगी पुलिस एवम एसओजी व लालकुआ पुलिस को 02 अलग अलग मामले में बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में दबिश दी गई, अभियुक्तगण हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। मौके से जुआ सामग्री एवं नकदी बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य फरार हो गए।