उच्च शिक्षा में अंतरराष्ट्रीयकरण के प्रति प्रतिबद्ध है दिल्ली विश्वविद्यालय : प्रो. योगेश सिंह
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली विश्वविद्यालय के विदेशी छात्र रजिस्ट्री ने वाइस-रीगल लॉज स्थित कन्वेंशन हॉल में ‘विदेशी छात्रों के लिए नए नियम और प्रक्रियाएं’ पर एक इंटरैक्टिव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के हितधारकों को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश, पंजीकरण और समग्र प्रशासन से संबंधित नवीनतम अपडेट और नियामक परिवर्तनों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने की और आईपीएस, उप निदेशक एवं विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) दीपक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की वैश्विक प्रतिष्ठा को मजबूत करने के विश्वविद्यालय के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उच्च शिक्षा में अंतरराष्ट्रीयकरण के महत्व और बढ़ते विदेशी छात्र समुदाय के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर बल दिया। कुलपति ने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी हितधारकों के लिए लाभदायक होगा।
आईपीएस दीपक यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकसित भारत बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ेगा, भारतीय विश्वविद्यालयों में विदेशी छात्रों की बढ़ती आमद देखेंगे। उन्होंने विदेशी छात्रों के लिए नए नियमों और प्रक्रियाओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें पंजीकरण औपचारिकताओं, वीजा नियमों, छात्रावास औपचारिकताओं और अनुपालन आवश्यकताओं के बारे में बताया।
उन्होंने मुख्य रूप से हाल ही में अधिनियमित आव्रजन और विदेशी अधिनियम, 2025 और आव्रजन और विदेशी नियम, 2025 पर जोर दिया। उन्होंने छात्र वीजा की विभिन्न श्रेणियों का वर्णन किया और अधिनियम के कानूनी प्रावधानों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में विदेशी छात्र रजिस्ट्री की डीन, प्रो. रूपम कपूर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकाय सदस्यों, प्रशासनिक कर्मचारियों, एफएसआर टीम और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणि, सीओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो, अंतरराष्ट्रीय संबंध की अध्यक्ष प्रो. नीरा अग्निमित्रा और रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता सहित दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े अनेकों कॉलेज प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष (एचओडी), विश्वविद्यालय छात्रावास प्रोवोस्ट, वार्डन, रेजिडेंट ट्यूटर, प्रवेश समन्वयक, संकाय सदस्य और प्रशासनिक कर्मचारी शामिल हुए।
