बहादुरगढ़ से आसौदा तक छह मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव, फिजिकल सर्वे शुरू
झज्जर{ गहरी खोज }: बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से रोहतक की दिशा में आसौदा तक छह मेट्रो रेल स्टेशन बनाने के लिए काम शुरू हो गया है। अभी इस लाइन के निर्माण की अंतिम स्वीकृति नहीं मिलने के कारण अंतिम कार्य योजना तैयार नहीं हुई है। लेकिन विस्तार के लिए फिजिकल सर्वेक्षण शुरू हो गया है। यह सर्वे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन करवा रही है। इस कार्य में तीन टीम लगी है संभावना है कि यह टीम टीम सप्ताह में अपनी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंप देंगी। यह सर्वे ‘एमके इंजीनियर्स’ कंपनी कर रही है।
यही कंपनी फिजिकल सर्वे के साथ-साथ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करेगी। डीपीआर तैयार करने में करीब छह महीने लगेंगे। अब तक प्रस्तावित परियोजना के अनुसार, बहादुरगढ़ में ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के बाद पहला स्टेशन सांखोल के साथ बराही मोड़ पर, दूसरा पारले बिस्कुट फैक्टरी के पास उद्योग विहार सेक्टर-16, तीसरा एचएसआईआईडीसी सेक्टर-17, चौथा बहादुरगढ़ बाईपास के निकट जाखौदा, पांचवां एचपीसीएल प्लांट के पास और छठा यानी अंतिम मेट्रो स्टेशन केएमपी के निकट आसौदा मेट्रो स्टेशन होगा।
एमके इंजीनियर से डीपीआर मिलने के बाद एचएमआरटीसी रिपोर्ट पर आवश्यक कार्य करेगी और अपनी तरफ से अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को सौंप देगी रिपोर्ट तैयार होते ही सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देकर बजट जारी करने और टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इसके बाद मेट्रो विस्तार कार्य को मैदान स्तर पर शुरू किया जाएगा।
मेट्रो विस्तार के पूरा होने पर बहादुरगढ़ और आसौदा क्षेत्र के 15 से अधिक गांवों के करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह लाइन हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर और कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ जाएगी, जिससे दिल्ली और एनसीआर से जुड़ाव अधिक आसान हो जाएगा।
बहादुरगढ़-2041 मास्टर प्लान में यह मेट्रो लाइन पहले से प्रस्तावित है। सांखोल से जाखौदा तक यह लाइन पुराने दिल्ली-रोहतक रोड के डिवाइडर पर बनेगी, जबकि उसके बाद केएमपी तक एनएच-9 की ग्रीन बेल्ट में इसका विस्तार किया जाएगा। परियोजना पूरी होने के बाद बहादुरगढ़ में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
