शराब के लिए पैसे न देने पर दो अलग-अलग घटनाओं में मां की हत्या, दो गिरफ्तार

0
1d25d78d966685426562a0f9e029e4cc_1345858688

मुंबई{ गहरी खोज }: महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिले में शराब के लिए पैसे ने देने पर मां की हत्या कर देने की घटनाएं सामने आई हैं। इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है। कोल्हापुर में हुई घटना की छानबीन कर रहे राजारामपुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि राजेंद्र नगर के सलोखे पार्क इलाके में रहने वाले विजय अरुण निकम (35) ने बुधवार को शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपनी मां सावित्रीबाई अरुण निकम (53) की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सावित्री बाई का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आज तडक़े आरोपित विजय को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी तरह सांगली जिले के तासगाँव शहर के इंदिरानगर स्लम एरिया में नशे में धुत लडक़े ने अपनी माँ की तलवार से हत्या कर दिया। मृतक महिला का नाम शांताबाई चरण पवार (70) है और हत्यारा जगन चरण पवार (44) है। शांताबाई पवार अपने परिवार के साथ इंदिरानगर स्लम एरिया में रहती थीं।
बीती रात जगन नशे में धुत होकर घर आया और अपनी माँ से किसी छोटी सी बात पर बहस करने लगा। बहस बढऩे पर उसने गुस्से में घर से तलवार उठाई और अपनी माँ पर हमला कर दिया। हमले में शांताबाई पवार गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर, पुलिस उपनिरीक्षक राजू अन्नाछत्रे के नेतृत्व में तासगांव पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपित जगन पवार को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। इस जघन्य घटना से तासगांव शहर और आसपास के इलाके में रोष और आक्रोश फैल गया है और तासगांव पुलिस द्वारा आगे की जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *