किशोर की हत्या में चार आराेपित गिरफ्तार

प्रयागराज{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में फूलपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को किशोर की हत्या मामले में चार आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सन्दलपुर मलेथुआ गांव निवासी मो. सलमान पुत्र मो. राशिद, मो. जुनैद पुत्र मो. शहीद, मो. शाहिल पुत्र मो. शहीद और मो. सुहेल पुत्र मो. शहीद के विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इन आराेपिताें में मो. शाहिल व मो. सुलेह काे थाना फूलपुर व सर्विलांस एसओजी की संयुक्त पुलिस टीमों ने परासिनपुर नहर के पास से पकड़ा है। वहीं आराेपित मो. जुनैद व मो. सलमान काे फूलपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। आराेपिताें की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट के 2 टुकड़े व एक फार्चूनर गाड़ी बरामद कर लिया।
मुकदमा उपरोक्त में आराेपित शाहिद उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद हसन ग्राम संदलपुर मालाथुआ थाना फूलपुर अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं। पुरानी रंजिश का बदला लेने को की गई किशोर की हत्या डीसीपी गंगानगर ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपित जुनैद पुत्र मो. शहीद की बहन इमराना बेगम की शादी मृतक हसनैन के मामा मो. मारुफ उर्फ राजू से नवम्बर 2022 को हुई थी। शादी के बाद से ही मो. मारुफ का पत्नी इमराना के साथ परिवारिक विवाद होने लगा। इसी विवाद को लेकर इमराना वापस अपने मायके चली गयी थी। 12 मई को मो. मारुफ अपनी पत्नी इमराना को लाने गया था, जहां दोनों पक्षों में हुए गाली-गलौज व मारपीट हुई। इस सम्बंध में थाना फूलपुर में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसी घटना का बदला लेने के लिए गिरफ्तार आरोपित ने मो. मारुफ के भांजे हसनैन को 13 अक्टूबर की शाम में अगवा कर हत्या कर शव नहर में फेक दिया गया था ।
उल्लेखनीय है कि कनौजापुर निवासी हसनैन पुत्र परवेज आलम के घर से गुमशुदा होने की सूचना वाली तहरीर 13 अक्टूबर काे परिजनों ने फूलपुर थाना क्षेत्र में दी थी। तहरीर के आधार पर धारा-137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मो. जुनैद पुत्र शाहिद बाबा, मो. सलमान निवासी ग्राम मलेथुआ सन्दलपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना फूलपुर व सर्विलांस एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने गुमशुदा हसनैन की बरामदगी के आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरों को चेक करते हुए आराेपिताें की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 15 अक्टूबर को फूलपुर के धुरवां गांव स्थित गुलचपा नहर में स्थानीय पुलिस को एक किशोर का शव प्राप्त हुआ। शव की पहचान मुकदमा उपरोक्त में गुमशुदा हुए हसनैन पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।