4 लाख 30 हजार रुपए व दो अवैध वाईक के साथ पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

0
0c68ff49673d2c80e19bafc5e893d20c

नवादा{ गहरी खोज }:जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में अबतक सैकड़ों साइबर ठगों की गिरफ्तारी व पुलिसिया कारवाई के बावजूद इलाके के विभिन्न गांवों में ठगी का मामला जोरों पर है। इसी कड़ी के तहत न‌वादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव स्थित बधार एवं अडानी सीमेंट फैक्ट्री के दक्षिण परती जमीन के पास से छापेमारी कर पुलिस ने पांच युवकों को ठगी करते गिरफ्तार किया है। थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में निर्माणाधीन अडानी सीमेंट फैक्ट्री के पीछे साइबर ठगी करते पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत मसुदा गांव निवासी स्वर्गीय महेन्द्र गुप्ता के पुत्र चंदन कुमार,मनोज यादव के पुत्र नीतीश कुमार व ग्लास साह के पुत्र मोहम्मद तबरेज आलम,दोसुत पंचायत स्थित बेल्ढा गांव निवासी बिनोद मंडल के पुत्र श्रीकांत कुमार एवं पकरीबरामां निवासी शमीम साह के पुत्र मोहम्मद हसनैन साह को महिन्द्रा,धनी फाइनेंस व अन्य कंपनियों के नाम पर लोन दिलाने को लेकर ग्राहकों से ठगी करते गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ठगी करने में इतने मशगुल थे कि सामान्य कपड़ों से लवरेज रहे पुलिस कर्मियों की भनक इन युवकों ने नहीं भांप पाया और मौके से ही गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तारी स्थल से 4 लाख 50 हजार रुपए नगदी,04 एन्ड्राइड मोवाइल,उड़ीसा, मध्य प्रदेश व गुजरात राज्य का 15 फर्जी सिम तथा दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी युवकों ने ठगी धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। प्रेसवार्ता के दौरान पकरीबरामां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष पंकजकुमार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.वहीं छापेमारी दल में अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ बटालियन के जवान भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *