वॉट्सएप स्टेटस पर हथियार के साथ फोटो डालनेवाला युवक गिरफ्तार

0
50b0b1fb823b215e4d35be705aa7e903

नवादा{ गहरी खोज }: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना नवादा जिले के सिरदला के एक युवक को भारी पड़ गया। थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी विपिन कुमार को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस (8 एमएम) बरामद किया है।
थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक द्वारा वॉट्सएप स्टेटस पर हथियार के साथ फोटो वायरल किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। इस पर उन्होंने एसआई संजीत कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने हथियार के स्रोत की जानकारी दी, जिसके बाद डीआईयू नवादा की टीम की मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया।
जांच के दौरान आरोपी के घर के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल पर पुराने नंबर प्लेट लगे थे, जिससे यह अंदेशा है कि बाइक चोरी की है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 389/25 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *