मुठभेड़ में मैनपुरी के तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना शिकोहाबाद व एसओजी पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल दो लुटेरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 11 अक्तूबर को थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत नीमखेरिया की पुलिया पर एक व्यक्ति से लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी। थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार व एसओजी प्रभारी प्रेम शंकर पांडेय पुलिस टीम के साथ गुरुवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण मोटरसाइकिल से किसी घटना करने की फिराक में ड़ाहिनी बाम्बा की पटरी के पास शिकोहाबाद में घूम रहे है। पुलिस टीम ने चेकिंग करते हुए छीछामई नहर पटरी के पास घेराबंदी की तो पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्त नासिद उर्फ लंगडा पुत्र नकीम उर्फ हरजू व शाहरूख पुत्र यूनिस निवासी बडा हार थाना घिरोर मैनपुरी पैर में गोली लगने से घायल हो गये व एक अभियुक्त यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन निवासी बडा हार थाना घिरोर मैनपुरी को मोटरसाइकिल गिरने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। घायल व्यक्तियों की पहचान लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्तों के रूप में हुई है। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस ,05 जिंदा कारतूस, 01 लूट की मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ़्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।