राहुल गांधी शुक्रवार को जुबीन गर्ग के समाधि स्थल पर देंगे श्रद्धांजलि

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: असम के दिवंगत कलाकार जुबीन गर्ग की मौत को लेकर जारी जनभावनाओं के बीच अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को सोनापुर स्थित जुबीन के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राजनीतिक हलकों में राहुल गांधी की इस यात्रा को जनता की भावनाओं से जुड़ने और प्रदेश में कांग्रेस की सक्रिय उपस्थिति दिखाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी असम की मौजूदा स्थिति, कानून-व्यवस्था और सरकार की भूमिका पर भी टिप्पणी कर सकते हैं।
इधर, उनके आगमन से पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। समाधि स्थल और आसपास के इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने भी भारी पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जुबीन गर्ग की मृत्यु को लेकर उपजी जनभावनाएं असम की राजनीति में बड़ा असर डाल सकती हैं और राहुल गांधी का यह दौरा उसी भावनात्मक माहौल को साधने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।