जबलपुर में 30 अक्टूबर से 3 दिवसीय आरएसएस वार्षिक बैठक

भोपाल{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक इस वर्ष 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित होगी, अधिकारियों ने बताया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसाबले इस तीन दिवसीय बैठक में भाग लेंगे, जिसमें भागवत के विजयादशमी संबोधन में उठाए गए मुख्य मुद्दों के साथ-साथ विभिन्न समकालीन राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी, संघ नेता सुनील अंबेकर ने कहा। बैठक में संगठन के सेंचुरी वर्ष (100 वर्ष) समारोह की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी, जो 2 अक्टूबर को विजयादशमी कार्यक्रम के तहत मनाया गया था। इसके अलावा बैठक में 2025-26 के लिए वार्षिक योजना, संघ के कार्यों की प्रगति और विस्तार पर भी विचार-विमर्श होगा, जारी विज्ञप्ति में बताया गया।