अलग-अलग अभियानों में 5 उग्रवादी गिरफ्तार

0
76727d472a2fbb6ed4aec3a805602f6f

इंफाल{ गहरी खोज }: हिंसाग्रस्त मणिपुर में पुलिस एवं सुरक्षा बलों का धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में अलग-अलग संगठनों के पांच कैडरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपितों से सघन पूछताछ जारी रखे हुए है।
मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को आधिकारिक बयान में बताया है कि बीते बुधवार को सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व जिले के एंड्रो थानांतर्गत नगारियान पहाड़ी की तलहटी से इंफाल पूर्व जिले के हुइकाप गांव के पीआरईपीएके के 02 (दो) सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान लैटोनजम लकी सिंह (32) और सोरैशाम अथोई सिंह (42) के रूप में की गयी है। उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। उसी दिन सुरक्षा बलों ने केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कार्यकर्ता, मोहम्मद इमरान खान उर्फ लींगकपा (20) निवासी कैरांग चिंग्या अवांग लेइकाई, इंफाल पूर्व जिले को उसके निवास से गिरफ्तार किया।
जबकि, बीते मंगलवार को पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई थानांतर्गत हाओबाम मारक लौरेम्बम लेइकाई क्षेत्र से यूएनएलएफ (पी) के 02 (दो) सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान बिष्णुपुर जिले के नारानसेना ममांग लेइकाई निवासी लेइशांगथेम शिंघाजीत मैतेई (22) और बिष्णुपुर जिले के थिनुंगेई मयाई लेइकाई निवासी सोरोखाइबाम दयानंद सिंह उर्फ नगनबा (28) के रूप में की गयी है। वे इंफाल पश्चिम जिले के हाओबाम मारक लौरेम्बम लेइकाई क्षेत्र के निवासियों को धमकाने में शामिल थे। उनके कब्जे से मैगज़ीन सहित एक 9 मिमी पिस्तौल, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया।
दूसरी ओर सुरक्षा बल विभिन्न जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान और क्षेत्र नियंत्रण जारी रखे हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर आवश्यक वस्तुओं से लदे 130 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं और वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा काफिला तैनात किया गया है। मणिपुर के विभिन्न जिलों में, पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों में, कुल 115 नाके/चेकपॉइंट स्थापित किए गए थे, हालांकि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *